वीएम-7 एक्सप्रेस को गंडेवा-एना परियोजना के लिए एनएचएआई से अनुबंध पत्र मिला

By भाषा | Updated: November 9, 2021 19:42 IST2021-11-09T19:42:23+5:302021-11-09T19:42:23+5:30

VM-7 Express receives contract letter from NHAI for Gandeva-Ana project | वीएम-7 एक्सप्रेस को गंडेवा-एना परियोजना के लिए एनएचएआई से अनुबंध पत्र मिला

वीएम-7 एक्सप्रेस को गंडेवा-एना परियोजना के लिए एनएचएआई से अनुबंध पत्र मिला

नयी दिल्ली, नौ नवंबर आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स की विशेष इकाई (एसपीवी) वीएम-7 एक्सप्रेसवे को वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 27.500 किलोमीटर लंबी गंडेवा-एना हाइब्रिड एन्यूटी परियोजना के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से अनुबंध पत्र मिला है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह अब जल्द ही परियोजना पर निर्माण कार्य शुरू कर देगी।

बयान में आगे कहा गया कि यह परियोजना गुजरात में, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के पहले चरण के तहत है और इसकी लागत 1,755 करोड़ रुपये है।

बयान के मुताबिक अनुबंध के तहत निर्माण के लिए 730 दिन और उसके बाद संचालन और रखरखाव के लिए 15 साल के अधिकार शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: VM-7 Express receives contract letter from NHAI for Gandeva-Ana project

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे