विस्तार ने घरेलू यात्रियों के लिए ताजा शाकाहारी भोजन परोसने की सुविधा फिर शुरू की

By भाषा | Updated: October 21, 2021 22:30 IST2021-10-21T22:30:45+5:302021-10-21T22:30:45+5:30

Vistara resumes service of fresh vegetarian food for domestic travelers | विस्तार ने घरेलू यात्रियों के लिए ताजा शाकाहारी भोजन परोसने की सुविधा फिर शुरू की

विस्तार ने घरेलू यात्रियों के लिए ताजा शाकाहारी भोजन परोसने की सुविधा फिर शुरू की

नयी दिल्ली 21 अक्टूबर विमानन कंपनी विस्तार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने घरेलू यात्रियों के लिए ताजा शाकाहारी भोजन परोसने की सुविधा वापस शुरू कर दी है।

कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों के कारण कंपनी पिछले वर्ष मई के बाद से पहले से तैयार यानी पैक किये हुए भोजन को ही घरेलू यात्रियों को परोस रही थी।

विस्तार ने अपनी घरेलू उड़ानों की सभी श्रेणियों-एकोनॉमी, प्रीमियम और बिजनेस के लिए 'इन-फ्लाइट भोजन' के नयी सुविधा की घोषणा की है।

विमानन नियामक डीजीसीए ने पिछले साल अगस्त में विमानन कंपनियों को सभी घरेलू उड़ानों में पहले से पैक हल्के आहार, पेय पदार्थ और भोजन परोसने या बेचने की अनुमति दी थी।

इसके बाद नियामक ने इस वर्ष अप्रैल में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान विमानन कंपनियों को केवल दो घंटे से अधिक समय वाली घरेलू उड़ानों में भोजन परोसने की अनुमति दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vistara resumes service of fresh vegetarian food for domestic travelers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे