वायरस से प्रभावित यूरोपीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन पैकेज मिलने की संभावना

By भाषा | Updated: December 10, 2020 12:44 IST2020-12-10T12:44:41+5:302020-12-10T12:44:41+5:30

Virus-affected European economy likely to get stimulus package | वायरस से प्रभावित यूरोपीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन पैकेज मिलने की संभावना

वायरस से प्रभावित यूरोपीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन पैकेज मिलने की संभावना

फ्रैंकफर्ट, 10 दिसंबर (एपी) कोरोना वायरस महामारी के ताजा प्रकोप के मद्देनजर यूरोपीय सेंट्रल बैंक गुरुवार को व्यवसायों, श्रमिकों और सरकारों का समर्थन करने के लिए 500 अरब यूरो (करीब 600 अरब अमेरिकी डॉलर) या उससे अधिक के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकता है।

बैंक की अध्यक्ष क्रिस्टीन लेगार्ड ने स्पष्ट संकेत दिए कि इस बारे में फैसला किया जा रहा है और कहा कि बैंक की 25 सदस्यीय प्रशासकीय परिषद की बैठक में यूरोपीय संघ की 19 अर्थव्यवस्थाओं को मदद पहुंचाने का फैसला किया जा सकता है।

विश्लेषकों का मानना ​​है कि केंद्रीय बैंक अपने मौजूदा 1350 अरब यूरो (1640 अरब डॉलर) के आपातकालीन बॉन्ड खरीद कार्यक्रम को 500 अरब यूरो या उससे अधिक बढ़ा सकता है।

इसके अलावा यूरो क्षेत्र में बैंकों के माध्यम से अधिक सस्ते ऋण मुहैया कराए जा सकते हैं तथा ऋण अदायगी में भी राहत दी जा सकती है।

लेगार्ड ने कहा कि कोरोना वायरस का टीका प्रभावी रूप से आने और सामान्य आर्थिक गतिविधि फिर शुरू होने तक अर्थव्यवस्था को समर्थन देने का सिलसिला जारी रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Virus-affected European economy likely to get stimulus package

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे