वर्से इनोवेशन ने 88% रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की; बर्न में 20% की कटौती, AI-Led विस्तार के साथ वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में समूह-स्तरीय लाभप्रदता के लिए तैयार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 30, 2025 10:06 IST2025-09-30T10:06:26+5:302025-09-30T10:06:30+5:30
VerSe Innovation: इसके साथ ही ईबीआईटीडीए बर्न में 20% की कमी, मजबूत मुद्रीकरण और भौगोलिक विस्तार, तथा लाभदायक, टिकाऊ पैमाने के लिए आधार तैयार करने हेतु परिचालन दक्षता में तेजी।

वर्से इनोवेशन ने 88% रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की; बर्न में 20% की कटौती, AI-Led विस्तार के साथ वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में समूह-स्तरीय लाभप्रदता के लिए तैयार
VerSe Innovation: भारत की अग्रणी स्थानीय भाषा प्रौद्योगिकी प्लेटफ़ॉर्म और एआई-संचालित तकनीकी कंपनी, वर्से इनोवेशन ने वित्त वर्ष 25 में शानदार वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन दर्ज किया। कंपनी ने साल-दर-साल 88% की मज़बूत राजस्व वृद्धि दर्ज की, साथ ही EBITDA बर्न में 20% की कमी, मज़बूत मुद्रीकरण और भौगोलिक विस्तार, और परिचालन दक्षता में तेज़ी लाकर लाभदायक और टिकाऊ पैमाने की नींव रखी।