वेदांता ने राजस्थान में बनाया 100 बिस्तरों वाला अस्पताल

By भाषा | Updated: June 4, 2021 23:27 IST2021-06-04T23:27:01+5:302021-06-04T23:27:01+5:30

Vedanta built 100 bedded hospital in Rajasthan | वेदांता ने राजस्थान में बनाया 100 बिस्तरों वाला अस्पताल

वेदांता ने राजस्थान में बनाया 100 बिस्तरों वाला अस्पताल

नयी दिल्ली, चार जून खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता ने शुक्रवार को राजस्थान के बाड़मेर में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के उद्घाटन की घोषणा की। कंपनी ने कोविड-19 के खिलाफ अभियान में राज्य सरकार की मदद को लेकर जतायी गयी प्रतिबद्धता के तहत यह पहल की है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन किया। यह अस्पताल बाड़मेर के उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूल में खोला गया है।

वेदांता ने एक बयान में कहा कि केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता तथा बाड़मेर जिला प्रशासन की संयुक्त पहल से यह अस्पताल बनाया गया है। इसमें 90 बिस्तर ऑक्सीजन सुविधा से युक्त जबकि 10 बिस्तर गंभीर मरीजों के लिये वेंटिलेटर सुविधा वाले हैं।

बाड़मेर और आसपास के जिलों के लोगों के लिये यहां इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी।

बयान के अनुसार अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की पहल वेदांता केयर्स राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, राजस्थान, कर्नाटक, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड और तमिलनाडु में 1,000 बिस्तरों के साथ 10 कोविड केयर अस्पताल स्थापित कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vedanta built 100 bedded hospital in Rajasthan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे