Valentine Offer: मात्र 999 रुपये में कर सकेंगे हवाई सफर, इंडिगो ने ग्राहकों के लिए पेश किया ये ऑफर
By भाषा | Updated: February 11, 2020 19:34 IST2020-02-11T19:34:04+5:302020-02-11T19:34:04+5:30

Valentine Offer: मात्र 999 रुपये में कर सकेंगे हवाई सफर, इंडिगो ने ग्राहकों के लिए पेश किया ये ऑफर
Highlightsटिकट बुक करने पर एक मार्च से 30 सितंबर तक यात्रा की जा सकती है।इच्छुक ग्राहक अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
निजी विमान सेवा इंडिगो ने मंगलवार को चार दिन की विशेष वैलेंटाइन सेल की घोषणा की। इसके तहत ग्राहक 999 रुपये की शुरुआती कीमत पर देश के भीतर हवाई सफर कर सकेंगे। कंपनी ने बयान में कहा कि इंडिगो 11 से 14 फरवरी तक चलने वाली इस सेल में रियायती दरों पर दस लाख सीटों की पेशकश कर रही है।
इस पेशकश के तहत , टिकट बुक करने पर एक मार्च से 30 सितंबर तक यात्रा की जा सकती है। इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा , " हमें आज से 14 फरवरी तक चलने वाली विशेष बिक्री की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। " बयान में कहा गया कि इच्छुक ग्राहक अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।