बेंगलुरू के स्टार्टअप की प्रजनन क्षमता जांचने वाली डिवाइस को यूएसएफडीए की मंजूरी

By भाषा | Updated: November 2, 2020 15:58 IST2020-11-02T15:58:51+5:302020-11-02T15:58:51+5:30

USFDA approves Bangalore fertility testing device for startup | बेंगलुरू के स्टार्टअप की प्रजनन क्षमता जांचने वाली डिवाइस को यूएसएफडीए की मंजूरी

बेंगलुरू के स्टार्टअप की प्रजनन क्षमता जांचने वाली डिवाइस को यूएसएफडीए की मंजूरी

बेंगलुरू, दो नवंबर बेंगलुरू स्थित चिकित्सा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप इनिटो ने सोमवार को बताया कि प्रजनन क्षमता की जांच करने वाली उसकी डिवाइस को अमेरिका के स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।

कंपनी ने कहा कि इस मंजूरी ने अमेरिका के बाजार में डिवाइस पेश करने का रास्ता साफ कर दिया है। इसके साथ ही उसे उन देशों के लिये भी बाजार में उतरने की सुविधा हासिल हो गयी है, जिन्होंने पारस्परिक मान्यता समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

इनिटो की यह डिवाइस ‘फर्टिलिटी मॉनिटर’ एक छोटी डिवाइस है, जो घर पर ही स्मार्टफोन की मदद से प्रयोगशाला के समतुल्य परीक्षण करने की सुविधा प्रदान करती है। यह डिवाइस मूत्र में उपस्थित प्रजनन संबंधी हार्मोन एस्ट्रोजेन और ल्यूटीनाइजिंग हार्मोन की गणाना कर परिणाम बताती है। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस प्रयोगशाला की तुलना में 99.12 प्रतिशत सटीक परिणाम देने में सक्षम है।

Web Title: USFDA approves Bangalore fertility testing device for startup

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे