चीनी सोलर पैनल खरीदने पर अंकुश लगाने के लिए अमेरिकी सांसदों ने विधेयक पेश किया

By भाषा | Updated: March 31, 2021 13:01 IST2021-03-31T13:01:46+5:302021-03-31T13:01:46+5:30

US lawmakers introduced bill to curb purchase of Chinese solar panel | चीनी सोलर पैनल खरीदने पर अंकुश लगाने के लिए अमेरिकी सांसदों ने विधेयक पेश किया

चीनी सोलर पैनल खरीदने पर अंकुश लगाने के लिए अमेरिकी सांसदों ने विधेयक पेश किया

वाशिंगटन, 31 मार्च अमेरिका में रिपब्लिक पार्टी के सांसदों के एक समूह ने चीन द्वारा शिनजियांग प्रांत में कथित तौर पर बंधुआ मजदूरी कराए जाने के मद्देनजर संघीय धन के इस्तेमाल से चीन में स्थित कंपनियों से सौर पैनल खरीदने पर रोक लगाने की मांग की है और इस संबंध में एक विधेयक पेश किया है।

इस विधेयक के लिए प्रबंधन और बजट कार्यालय के निदेशक द्वारा मानक और दिशानिर्देश तैयार करने की जरूरत है, ताकि चीनी सोलर पैनल खरीदने के लिए संघीय धन के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किया जा सके।

इसमें संघीय विभागों और एजेंसियों द्वारा खरीदे गए सौर पैनलों की मात्रा के बारे में एक रिपोर्ट भी संसद में प्रस्तुत करने का प्रावधान है।

सांसद मार्को रूबियो ने कहा कि बीजिंग ने साफ कर दिया है कि चीन में व्यापार करने के लिए अमेरिकी मूल्यों को पीछे छोड़ना होगा।

दूसरी ओर चीन ने दुरुपयोग के आरोपों का बार-बार खंडन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US lawmakers introduced bill to curb purchase of Chinese solar panel

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे