अमेरिकी कंपनी ने सिप्ला की अनुषंगी से अधिग्रहण करार रद्द किया
By भाषा | Updated: November 3, 2021 15:29 IST2021-11-03T15:29:39+5:302021-11-03T15:29:39+5:30

अमेरिकी कंपनी ने सिप्ला की अनुषंगी से अधिग्रहण करार रद्द किया
नयी दिल्ली, तीन नवंबर सिप्ला की अनुषंगी इकाई इन्वाजेन फार्मास्युटिकल्स को अमेरिकी कंपनी एवेन्यू थेरेपटिक्स ने वर्ष 2018 में किए गए अधिग्रहण सौदे को निरस्त करने का नोटिस भेजा है।
सिप्ला ने शेयर बाजारों को बुधवार को दी गई सूचना में बताया कि अधिग्रहण करार के दूसरे चरण के निर्धारित समय पर पूरा न हो पाने की वजह से इन्वाजेन को अमेरिकी कंपनी से यह नोटिस मिला है। एवेन्यू थेरेपटिक्स से यह नोटिस मिलने के बाद इन्वाजेन अपने संभावित कदमों की समीक्षा कर रही है।
सिप्ला की अनुषंगी इकाई इन्वाजेन ने नवंबर, 2018 में अमेरिका की औषधि कंपनी एवेन्यू थेरेपटिक्स का करीब 1,560 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया था। इस अधिग्रहण को दो चरणों में पूरा किया जाना था लेकिन इसका दूसरा चरण तय समय पर पूरा नहीं हो पाया।
सिप्ला के मुताबिक, अमेरिकी कंपनी से अधिग्रहण करार निरस्त करने का नोटिस मिलने के बावजूद एवेन्यू थेरेपटिक्स में इन्वाजेन की मौजूदा शेयरधारिता जारी रहेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।