अमेरिका ने श्रम उत्पीड़न को लेकर चीन बने सौर पैनल के सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगाया

By भाषा | Updated: June 24, 2021 21:08 IST2021-06-24T21:08:53+5:302021-06-24T21:08:53+5:30

US bans import of Chinese-made solar panels over labor harassment | अमेरिका ने श्रम उत्पीड़न को लेकर चीन बने सौर पैनल के सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगाया

अमेरिका ने श्रम उत्पीड़न को लेकर चीन बने सौर पैनल के सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगाया

वाशिंगटन, 24 जून (एपी) अमेरिकी प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कहा कि सौर पैनलों के निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री की एक प्रमुख चीनी निर्माता कंपनी को अमेरिकी बाजार में कारोबार से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। ऐसा उईगर और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ चीन के दमनकारी अभियान से जुड़ी व्यापार इकाइयों पर रोक लगाने की व्यापक कोशिश के तहत किया जा रहा है।

अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा बलपूर्वक श्रम से उत्पादित सामानों के आयात पर रोक लगाने वाले एक कानून के तहत होशिने सिलिकॉन इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड और उसकी अनुषंगी कंपनियों की खेप पर तत्काल रोक लगाएगी।

जो बाइडेन प्रशासन ने नये प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए बताया कि इसके अलावा अमेरिकी वाणिज्य विभाग शिनजियांग क्षेत्र में सौर उद्योग के लिए कच्ची सामग्री का उत्पादन करने वाले उद्योग से जुड़े छह चीनी संगठनों को प्रतिबंधित सूची में डालेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US bans import of Chinese-made solar panels over labor harassment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे