लाइव न्यूज़ :

700 करोड़ रुपए होंगे खर्च, सीएम योगी के लिए खरीदा जाएगा नया चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर?, जानें खूबियां

By राजेंद्र कुमार | Updated: May 23, 2025 16:46 IST

फ्रांस के में बने फ्लेकन और बॉम्बार्डियर चार्टर्ड प्लेन को लेकर विचार विमर्श हो रहा है. अगस्ता 139 हेलीकॉप्टर को खरीदने पर सहमति बनी है.

Open in App
ठळक मुद्देयोगी सरकार के श्सन में पहली बार हो रही चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीद.मायावती और अखिलेश सरकार में भी खरीदे गए थे चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर.सीटिंग व्यवस्था को अपनी जरूरत के अनुसार घटाया और बढ़ाया जा सकता है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए सरकार एक नया अत्याधुनिक चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदने जा रही हैं. प्रदेश के नागरिक उड्डयन विभाग ने इसकी खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है. चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदने में 600 से 700 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. इसके पहले मायावती और अखिलेश यादव के शासनकाल में चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर की खरीद हुई थी. योगी सरकार के शासन में पहली बार चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदने का फैसला हुआ है. अगले आठ माह के भीतर नया चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर सरकार के बेड़े में शामिल हो जाए, इस लक्ष्य के तहत चार्टर्ड प्लेन और हेलीकाप्टर खरीद की प्रक्रिया शुरू की गई है.

इस चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर को खरीद पर हो रहा विचार

नागरिक उड्डयन विभाग के अफसरों के अनुसार, सूबे के सीएम योगी के लिए जो नया चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदा जाना है, उसके लिए फ्रांस के में बने फ्लेकन और बॉम्बार्डियर चार्टर्ड प्लेन को लेकर विचार विमर्श हो रहा है. इसके अलावा अगस्ता 139 हेलीकॉप्टर को खरीदने पर सहमति बनी है.

जल्दी ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनने वाली कमेटी में फ्लेकन और बॉम्बार्डियर में से किस चार्टर्ड प्लेन को लिया जाए, इसका फैसला किया जाएगा. बताया जा रहा है कि फ्लेकन और बॉम्बार्डियर दोनों ही अत्याधुनिक चार्टर्ड प्लेन हैं. यह दोनों आकार में बड़े है. इनमें सीटिंग व्यवस्था को अपनी जरूरत के अनुसार घटाया और बढ़ाया जा सकता है.

नौ से 12 सीटों वाले यह चार्टर्ड प्लेन वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन कराए जा सकते हैं. बताया जा रहा हैं कि दोनों ही प्लेन में ऑल वेदर कैपेसिटी के साथ इसमें एडवांस्ड नेविगेशन और ऑटो-पायलट सिस्टम, रियल टाइम ट्रैकिंग, घने कोहरे में उड़ने की क्षमता, और साइलेंट केबिन टेक्नोलॉजी जैसी खूबियां हैं.

राज्य के अपर निदेशक नागरिक उड्डयन सुशील प्रताप सिंह के अनुसार अमेरिका और यूरोप की चार बड़ी कंपनियों ने चार्टर्ड प्लेन के लिए अपना प्रस्ताव दिया है. जिस अगस्ता 139 हेलीकॉप्टर खरीदने पर विचार किया जा रहा है, वह अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा एयर इसमें नाइट विजन सिस्टम, ऑल वेदर उड़ान क्षमता भी है. हेलीकाप्टर से पांच से छह लोगों को लेकर एक से दूसरे शहर आसानी से जाया जा सकेगा. 

वर्ष 2008 में एक बीचक्राफ्ट प्रीमियर 1-ए जेट और हॉकर 900 एक्सपी खरीदा गया था

नागरिक उड्डयन विभाग के अफसरों के मुताबिक, प्रदेश एक नया चार्टर्ड प्लेन और हेलीकाप्टर खरीदने से सरकार के हवाई बेड़े में पांच चार्टर्ड प्लेन और चार हेलीकाप्टर हो जाएगे. देश के किसी भी राज्य की सरकार के पास इतने चार्टर प्लेन और हेलीकॉप्टर नहीं है. यहीं नहीं सूबे में चार्टर प्लेन उड़ाने के लिए आठ पायलट है और हेलीकाप्टर उड़ाने के लिए छह पायलट हैं.

नागरिक उड्डयन विभाग में चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीद का जो ब्यौरा है, उसके मुताबिक मायावती की सरकार में माया सरकार में वर्ष 2008 में एक बीचक्राफ्ट प्रीमियर 1-ए जेट और हॉकर 900 एक्सपी खरीदा गया था. इसके बाद अखिलेश यादव की सरकार में एक बीचक्राफ्ट 200 टर्बोप्रॉप एयरक्राफ्ट है और एक बेल 412 हेलिकॉप्टर खरीदा गया था. अखिलेश यादव की सरकार में दो पुराने हेलिकॉप्टर भी बेचे गए थे. फिलहाल योगी सरकार के शासन में पहली बार नया चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदा जा रहा है.

इस खरीद को लेकर यह तर्क दिया जा रहा है कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री और तमाम कैबिनेट मंत्रियों को राज्य के 75 जिलों में जाने के लिए सरकार के बड़े के चार्टर्ड प्लेन और हेलीकाप्टर कम पड़ रहे थे. इसलिए नए एक नया चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर खरीदना जा रहा है. 

तमाम खूबियां से युक्त होंगे चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर

घने कोहरे, बारिश और आंधी में भी उड़ान भर सकेंगे चार्टर्ड प्लेन और हेलीकॉप्टर 

प्लेन और हेलीकॉप्टर में एक बार ईंधन भरने पर कई घंटे तक उड़ान भरता रहेगा की क्षमता

प्लेन और हेलीकॉप्टर में होगी इनबिल्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, इंटरनेट और सैटेलाइट फोन की सुविधा

चार्टर्ड प्लेन में ऑल वेदर कैपेसिटी के साथ इसमें एडवांस नेविगेशन और ऑटो-पायलट सिस्टम भी होगा.

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथलखनऊहेलीकॉप्टर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी