तीन ग्रीन फिल्ड प्रोजेक्ट पर काम, 4000 करोड़ से एक्सप्रेस वे का निर्माण, बिहार-झारखंड के लोगों को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिया तोहफा, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: November 14, 2022 04:23 PM2022-11-14T16:23:58+5:302022-11-14T16:24:59+5:30

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव से अनुरोध करते हुए कहा कि पुल को चार लेन का बनवाना चाहते हैं और वन विभाग की अड़चनों को दूर कराने में वे मदद करें।

Union Minister Nitin Gadkari gifted people Bihar-Jharkhand Work three green field projects construction expressway 4000 crores watch video | तीन ग्रीन फिल्ड प्रोजेक्ट पर काम, 4000 करोड़ से एक्सप्रेस वे का निर्माण, बिहार-झारखंड के लोगों को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिया तोहफा, देखें वीडियो

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी तेजस्‍वी यादव से विकास की उम्‍मीद जताई।

Highlightsकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी तेजस्‍वी यादव से विकास की उम्‍मीद जताई। बिहार में जलमार्ग की काफी संभावना है।पटना में पानी से उड़ान भरने वाला जहाज उड़ान भरे। 

पटनाः भाजपा और राजद के नेता एक-दूसरे को कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ते। लेकिन, सोमवार का नजारा ऐसा नहीं था। बिहार के रोहतास जिले में झारखंड से जोड़ने वाले पुल के शिलान्‍यास के मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने एक-दूसरे की इतनी तारीफ कर दी कि लोग भौंचक रह गए।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी तेजस्‍वी यादव से विकास की उम्‍मीद जताई। उन्‍होंने तेजस्‍वी यादव को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जलमार्ग की काफी संभावना है। वे चाहते हैं कि पटना में पानी से उड़ान भरने वाला जहाज उड़ान भरे। उन्‍होंने तेजस्‍वी को कहा कि आप सड़कों की योजनाएं लेकर आएं, सभी को पूरा किया जाएगा।

एथेनाल को ईधन के रूप में बढ़ावा देने के लिए भी गडकरी ने तेजस्‍वी यादव से आगे आने की अपील की। गडकरी ने यह दावा किया कि 2024 तक बिहार का सड़क नेटवर्क अमेरिका से भी बेह्तर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं जो बोलता हूं वो जरूर करता हूं। इसलिए यहां के लोगों और मीडिया वाले को मेरा इस दावे पर किसी तरह का संदेह नहीं करना चाहिए।

अगर वे इस काम को पूरा नहीं करा पाये तो मीडिया वाले उनके खिलाफ ब्रेकिंग न्यूज चला सकतें हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि हजार करोड़ से कम की योजना में मैं नहीं जाता हूं। आज की जिस पुल का शिलान्यास किया जा रहा है। वह काफी अहम है। इससे बिहार एवं झारखंड के लोगों को काफी फाईदा होगा।

200 किलमोटीर की दूरी महज 67 में तब्दील हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में तीन ग्रीन फिल्ड प्रोजेक्ट पर काम और 4 हजार करोड़ की राशि से एक्सप्रेस वे पर काम हो रहा है। नितिन गडकरी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से अनुरोध करते हुए कहा कि वे इस पुल को चार लेन का बनवाना चाहते हैं और इसके लिए वन विभाग की अड़चनों को दूर कराने में वे मदद करें।

Web Title: Union Minister Nitin Gadkari gifted people Bihar-Jharkhand Work three green field projects construction expressway 4000 crores watch video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे