केंद्रीय मंत्रिमंडल कल 3,600 करोड़ रुपये की चीनी निर्यात सब्सिडी पर कर सकता है विचार

By भाषा | Updated: December 15, 2020 23:33 IST2020-12-15T23:33:00+5:302020-12-15T23:33:00+5:30

Union Cabinet to consider sugar export subsidy of Rs 3,600 crore tomorrow | केंद्रीय मंत्रिमंडल कल 3,600 करोड़ रुपये की चीनी निर्यात सब्सिडी पर कर सकता है विचार

केंद्रीय मंत्रिमंडल कल 3,600 करोड़ रुपये की चीनी निर्यात सब्सिडी पर कर सकता है विचार

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को चीनी मिलों को 2020-21 के विपणन सत्र के लिए 3,600 करोड़ रुपये की निर्यात सब्सिडी देने के प्रस्ताव पर विचार कर सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सरकार चीनी मिलों को गन्ना किसानों के बकाये के भुगतान में मदद के लिए यह कदम उठा सकती है।

सूत्रों ने बताया कि खाद्य मंत्रालय ने 2020-21 के विपणन वर्ष (अक्टूबर-सितंबर) में 60 लाख टन चीनी निर्यात के लिए 3,600 करोड़ रुपये की सब्सिडी का प्रस्ताव किया है।

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार यानी 16 दिसंबर को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है।

इससे पिछले विपणन वर्ष 2019- 20 में सरकार ने 10,448 रुपये प्रति टन की एकमुश्त निर्यात सब्सिडी दी थी। इससे सरकारी खजाने पर 6,268 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा था।

चालू विपणन वर्ष के दौरान सरकार ने पिछले साल के मुकाबले कम निर्यात सब्सिडी का प्रस्ताव किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Cabinet to consider sugar export subsidy of Rs 3,600 crore tomorrow

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे