मुक्त व्यापार एवं भंडारण क्षेत्र के दो प्रस्तावों पर 27 नवंबर को होगा विचार

By भाषा | Updated: November 25, 2020 19:28 IST2020-11-25T19:28:40+5:302020-11-25T19:28:40+5:30

Two proposals for free trade and storage sector will be considered on November 27 | मुक्त व्यापार एवं भंडारण क्षेत्र के दो प्रस्तावों पर 27 नवंबर को होगा विचार

मुक्त व्यापार एवं भंडारण क्षेत्र के दो प्रस्तावों पर 27 नवंबर को होगा विचार

नयी दिल्ली, 25 नवंबर सरकार महाराष्ट्र में मुक्त व्यापार एवं भंडारण क्षेत्र (एफटीडब्ल्यूजेड) स्थापित करने के लिये दो नये प्रस्तावों पर 27 नवंबर को विचार करेगी।

वाणिज्य विभाग के कार्यालय ज्ञापन के अनुसार विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) के लिये निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय मंजूरी बोर्ड 27 नवंबर को होने वाली बैठक में प्रस्तावों पर विचार करेगा।

एनडीआर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लि. ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में 50.98 हेक्टेयर (125.96 एकड़) क्षेत्र में एफटीडब्ल्यूजेड के गठन का प्रस्ताव किया है। इसमें 700.81 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।

ज्ञापन के अनुसार डेवलपर ने पहले ही 117.6 एकड़ जमीन की खरीद कर ली है। शेष 8.36 एकड़ जमीन को लेकर बिक्री समझौता किया गया है।

इसी प्रकार, करांजा टर्मिनल एंड लॉजिस्टिक प्राइवेट लि. ने 50 हेक्टेयर क्षेत्र में रायगढ़ जिले में एफटीडब्ल्यूजेड स्थापित करने की मंजूरी मांगी है। इसमें 528 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव है।

इसके अलावा, मंजूरी बोर्ड सेज उन पांच प्रस्तावों पर भी विचार करेगा जिसमें सेज परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिये और समय देने की मांग की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two proposals for free trade and storage sector will be considered on November 27

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे