टीवीएस मोटर की बिक्री जुलाई में 10 प्रतिशत बढ़कर 2,78,855 इकाई हुई
By भाषा | Updated: August 2, 2021 13:40 IST2021-08-02T13:40:49+5:302021-08-02T13:40:49+5:30

टीवीएस मोटर की बिक्री जुलाई में 10 प्रतिशत बढ़कर 2,78,855 इकाई हुई
नयी दिल्ली, दो अगस्त टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को बताया कि जुलाई 2021 में उसकी कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 2,78,855 इकाई हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,52,744 इकाई थी।
टीवीएस मोटर कंपनी ने एक बयान में कहा कि जुलाई 2021 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,62,728 इकाई रही, जो जुलाई 2020 में 2,43,788 इकाई थी।
कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में मोटरसाइकिल की बिक्री 1,38,772 इकाई रही, जो पिछले साल जुलाई में 1,06,06 इकाई थी।
टीवीएस मोटर की स्कूटर की बिक्री पिछले महीने 74,351 इकाई रही, जबकि जुलाई 2020 में यह 78,603 इकाई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।