ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों को उनके रियायती प्लान की विस्तृत जानकारी सौंपने को कहा

By भाषा | Updated: December 4, 2020 23:27 IST2020-12-04T23:27:48+5:302020-12-04T23:27:48+5:30

TRAI asks telecom companies to submit detailed information about their concession plans | ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों को उनके रियायती प्लान की विस्तृत जानकारी सौंपने को कहा

ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों को उनके रियायती प्लान की विस्तृत जानकारी सौंपने को कहा

नयी दिल्ली, चार दिसंबर भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार कंपनियों को ग्राहकों को पेश किए जाने वाले रियायती प्लान अथवा खास वर्ग के लिये जारी प्लान की विस्तृत जानकारियां सौंपने का शुक्रवार को निर्देश दिया।

ट्राई का यह निर्देश उच्चतम न्यायालय के इस संबंध में दूरसंचार कंपनियों को दिए गए आदेश के कुछ ही हफ्तों के भीतर आया है।

ट्राई ने अपने निर्देश में दूरसंचार कंपनियों को 15 दिन के भीतर यह जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है। उन्हें हर सेवा क्षेत्र (सर्किल) के लिए जनवरी 2020 से नवंबर 2020 तक अलग-अलग प्लान की जानकारी मासिक आधार पर देनी होगी।

दूरसंचार कंपनियों को इसके तहत प्लान से जुड़े नियम-शर्तें, दरों का विवरण, टैरिफ प्लान का नाम, उसकी अवधि समेत हर जानकारी देनी होगी।

ट्राई ने इसके अलावा कंपनियों से प्रत्येक प्लान के मौजूदा ग्राहकों की संख्या भी बताने को कहा है। यह उन्हें हर माह की आखिरी तिथि को बचे ग्राहकों के आधार पर देनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TRAI asks telecom companies to submit detailed information about their concession plans

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे