टोयोटा की घरेलू बाजार में बिक्री जनवरी में 92 प्रतिशत बढ़कर 11,126 इकाई पर
By भाषा | Updated: January 31, 2021 14:25 IST2021-01-31T14:25:37+5:302021-01-31T14:25:37+5:30

टोयोटा की घरेलू बाजार में बिक्री जनवरी में 92 प्रतिशत बढ़कर 11,126 इकाई पर
नयी दिल्ली, 31 जनवरी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की घरेलू बाजार में बिक्री जनवरी में 92 प्रतिशत बढ़कर 11,126 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल जनवरी में कंपनी ने घरेलू बाजार में 5,804 वाहन बेचे थे।
टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने रविवार को बयान में कहा, ‘‘हमारे लिए नया साल सकारात्मक रुख के साथ शुरू हुआ है और हमारी बिक्री मजबूत रही है। हमारी थोक बिक्री काफी उत्साहजनक है और साथ ही बुकिंग ऑर्डर भी उल्लेखनीय रूप से बढ़े हैं।’’
उन्होंने कहा कि कंपनी ने इस साल नयी फॉर्च्यूनर और लीजेंडर पेश की है। इन दोनों मॉडलों को जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है।
उन्होंने कहा कि पिछले साल नवंबर में पेश की गई नयी इनोवा क्रिस्टा को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।