टोयोटा ने श्रमिक संघ के विरोध प्रदर्शन के बाद बिदादी संयंत्र में की तालाबंदी

By भाषा | Updated: November 10, 2020 19:11 IST2020-11-10T19:11:40+5:302020-11-10T19:11:40+5:30

Toyota shut down at Bidadi plant after labor union protests | टोयोटा ने श्रमिक संघ के विरोध प्रदर्शन के बाद बिदादी संयंत्र में की तालाबंदी

टोयोटा ने श्रमिक संघ के विरोध प्रदर्शन के बाद बिदादी संयंत्र में की तालाबंदी

नयी दिल्ली, 10 नवंबर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कर्नाटक के बिदादी संयंत्र में श्रमिक संघ के धरना प्रदर्शन के बाद मंगलवार को तालाबंदी की घोषणा की। संयंत्र के एक कर्मचारी को निलंबित करने के विरोध में श्रमिक संघ के सदस्य संयंत्र के भीतर ही धरने पर बैठ गए।

कंपनी के बिदादी परिसर में दो उत्पादन इकाइयां हैं। इनकी स्थापित वार्षिक क्षमता 3.10 लाख वाहन है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ संयंत्र में अनुशासन के साथ कामकाज के लिए कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी पर आधारित स्वस्थ वातावरण रखने की हमारी कोशिशों के बावजूद एक कर्मचारी अनुशासनहीनता और अस्वीकार्य व्यवहार में संलिप्त पाया गया। उस कर्मचारी का अभद्र व्यवहार का पिछला रिकॉर्ड भी है। ऐसे में यह कंपनी की सेवा नीतियों और कानून का उल्लंघन है।’’

कंपनी ने कहा कि इसके बाद कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ कंपनी के नियमों और उपयुक्त कानूनों के तहत पूछताछ लंबित है।

कंपनी ने कहा कि प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी की सेवा शर्तों के अनुरूप पूछताछ के दौरान कर्मचारी को सभी संभव अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

मौजूदा समय में टीकेएम यूनियन अवैध तरीके से हड़ताल पर बैठ गयी है। यूनियन के यह सदस्य गैर-कानूनी तरीके से कंपनी के परिसर में टिके हुए हैं और कोविड-19 दिशानिर्देशों की भी अनदेखी कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Toyota shut down at Bidadi plant after labor union protests

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे