टोयोटा किर्लोस्कर ने इनोवा क्रिस्टा का सीमित संस्करण उतारा, कीमत 17.18 लाख रुपये से शुरू

By भाषा | Updated: October 19, 2021 20:15 IST2021-10-19T20:15:53+5:302021-10-19T20:15:53+5:30

Toyota Kirloskar launches limited edition Innova Crysta, starting at Rs 17.18 lakh | टोयोटा किर्लोस्कर ने इनोवा क्रिस्टा का सीमित संस्करण उतारा, कीमत 17.18 लाख रुपये से शुरू

टोयोटा किर्लोस्कर ने इनोवा क्रिस्टा का सीमित संस्करण उतारा, कीमत 17.18 लाख रुपये से शुरू

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने बहुउद्देश्यीय वाहन (एमपीवी) इनोवा क्रिस्टा का सीमित संस्करण पेश किया है, जिसकी शोरूम कीमत 17.18 लाख रुपये से 20.35 लाख रुपये के बीच है।

कार के पेट्रोल संस्करण की कीमत 17.18 लाख रुपये से 18.59 लाख रुपये के बीच है जबकि डीजल संस्करण की कीमत 18.99 लाख रुपये से 20.35 लाख रुपये के बीच है।

यह सीमित संस्करण मॉडल मल्टी टेरेन मॉनिटर, हेड अप डिस्प्ले, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जर, डोर एज लाइटिंग और एयर आयनाइजर जैसी कई विशेषताओं के साथ पेश किया गया है।

टीकेएम के एसोसिएट महाप्रबंधक (एजीएम), बिक्री एवं रणनीतिक विपणन, वी डब्ल्यू सिगामणि ने एक बयान में कहा, "इनोवा बाजार में पेश किए जाने के बाद से निर्विवाद रूप से एमपीवी वर्ग में अग्रणी रही है, जिससे यह हमारे प्रमुख उत्पादों में से एक बन गयी है। यह हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि हम अपने उत्पादों को लगातार बदलते रुझानों, आवाजाही की जरूरतों और ग्राहकों की प्राथमिकताओं के अनुरूप उन्नत करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Toyota Kirloskar launches limited edition Innova Crysta, starting at Rs 17.18 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे