पिछले 1साल में 450 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले ये टॉप 10 शेयर, अगर आपने भी किया निवेश तो तुरंत देखें

By आकाश चौरसिया | Published: January 30, 2024 06:19 PM2024-01-30T18:19:28+5:302024-01-30T18:32:34+5:30

बाजार में निवेश करने वालों की वैसे तो कमी नहीं है, लेकिन जिसने पिछले एक साल में निवेश किया। उन सब ने मार्केट से करीब 450 फीसदी से अधिक का मुनाफा बनाया है। यह सभी लिस्टेड 30 शेयरों वाले इंडेक्स यानी सेंसेक्स में 21 फीसदी की उछाल 30 जनवरी, 2023 से 29 जनवरी, 2024 के बीच हुई।

top 10 shares gave 450 return in last year on BSE 500 | पिछले 1साल में 450 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले ये टॉप 10 शेयर, अगर आपने भी किया निवेश तो तुरंत देखें

फाइल फोटो

Highlightsएक साल में इन 10 शेयरों ने दिया 450 से ज्यादा का रिटर्न अब आपने किया निवेश तो देखना न भूलें ये सूची पीएसयू का नंबर आया 'वन'

नई दिल्ली: बाजार में निवेश करने वालों की वैसे तो कमी नहीं है, लेकिन जिसने पिछले एक साल में निवेश किया। उन सब ने मार्केट से करीब 450 फीसदी से अधिक का मुनाफा बनाया है। यह सभी लिस्टेड 30 शेयरों वाले इंडेक्स यानी सेंसेक्स में 21 फीसदी की उछाल 30 जनवरी, 2023 से 29 जनवरी, 2024 के बीच हुई। जबकि, इससे बड़े मार्केट इंडेक्स बीएसई 500 ने भी इस दौरान 32 फीसदी की बढ़त दी है। इसके अलावा इन 10 कंपनियों के शेयरों ने पिछले 12 महीनों में खूब सारा रिटर्न दिया है। 

ये आंकड़ें ऐस शेयर ने दिए हैं, उन्होंने ये भी बताया है कि बीएसई 500 के चुनिंदा 10 स्टॉक में एक साल में 448 फीसदी का रिटर्न मिला है। चलिए हम बताते हैं कि वो 10 कौन से शेयर जिनमें इस तरह के रिटर्न मिले हैं। सबसे पहले भारतीय रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन की बात आती है, जिसने लगभग बीएसई 500 इंडेक्स में काफी अच्छा रिटर्न बनाया, जिसके एक शेयर का भा एक साल पहले तक 31.20 रुपए था, जिसमें 29 जनवरी, 2024 को 170.85 रुपए हो गया है। इसका लगभग मार्केट वैल्यू बढ़कर 2.23 लाख करोड़ रुपए हो गया है। 

इसके साथ ही सुजलोन एनर्जी के शेयरों में भी 383 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है, वहीं, इसमें 383 फीसदी की बढ़त हुई और उसका एक शेयर जो 12 महीने पहले 8.96 रुपये था वो बढ़कर 43.27 रुपए हो गया है। इसके साथ ही कंपनी का एम-कैप 58,902 करोड़ रुपए हो गया है।

इरकॉन इंटरनेशनल ने भी 322 फीसदी बढ़त के साथ 57.9 रुपए से 244.2 फीसदी की लंबी छलां लगाई है। इस कारण कंपनी का एम कैप 22,967 रुपए हो गया है।

Web Title: top 10 shares gave 450 return in last year on BSE 500

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे