ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे तोमर, गडकरी, स्मृति ईरानी

By भाषा | Updated: January 10, 2021 14:33 IST2021-01-10T14:33:05+5:302021-01-10T14:33:05+5:30

Tomar, Gadkari, Smriti Irani to participate in online Davos Agenda summit | ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे तोमर, गडकरी, स्मृति ईरानी

ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे तोमर, गडकरी, स्मृति ईरानी

नयी दिल्ली / जेनेवा, 10 जनवरी विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के इस महीने आयोजित होने जा रहे ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन में कई केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे। इन मंत्रियों में नरेंद्र सिंह तोमर, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, ​​पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान प्रमुख हैं। इनके अलावा मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा जैसे शीर्ष कारोबारी भी इसमें भाग लेंगे।

डब्ल्यूईएफ सामान्यत: हर साल के जनवरी महीने में स्विट्जरलैंड के स्की रिसॉर्ट शहर दावोस में दुनिया भर के धनी कारोबारियों और शक्तिशाली नेताओं का वार्षिक सम्मेलन आयोजित करता रहा है। हालांकि, इस साल यह आयोजन मई में सिंगापुर में होगा। जनवरी में डब्ल्यूईएफ ने इस बार पांच दिवसीय ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है।

दावोस एजेंडा का आयोजन 25 जनवरी से 29 जनवरी तक होने वाला है। इसमें कई देशों और सरकारों के प्रमुखों के हिस्सा लेने की उम्मीदें हैं। ये नेता संबोधन के साथ ही दिग्गज कारोबारियों से बातचीत भी करेंगे।

पिछले साल का डब्ल्यूईएफ सम्मेलन कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर में लॉकडाउन लागू होने से पहले का आखिरी अहम आयोजन था। अब इस साल दावोस एजेंडा के साथ ही डब्ल्यूईएफ की मुहिम ‘दी ग्रेट रिसेट इनिशिएटिव’ की शुरुआत होगी और इसके साथ ही मई में होने वाले सालाना शिखर सम्मेलन की तैयारियां भी शुरू हो जायेंगी।

विश्व आर्थिक मंच खुद को सरकार व निजी क्षेत्र के बीच तालमेल बिठाने वाला वैश्विक मंच बताता है।

डब्ल्यूईएफ के अनुसार, देशों व सरकारों के प्रमुख तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के नेता कारोबार जगत के प्रतिनिधियों के साथ विशेष वार्ता करने के साथ ही दुनिया भर को अहम संबोधन देंगे। वे इस बात पर चर्चा करेंगे कि कोरोना टीकाकरण, रोजगार सृजन, पर्यावरण संरक्षण समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्वजनिक-निजी भागीदारी को किस तरह से तेज किया जाये।

आयोजन में भागीदारी के लिये अब तक पंजीयन करा चुकी महत्वपूर्ण हस्तियों में रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की पूर्व प्रमुख क्रिस्टिन लगार्ड शामिल हैं।

भारत से व्यापारिक समुदाय से पंजीकृत प्रतिभागियों में मुकेश अंबानी, संजीव बजाज, श्याम सुंदर भरतिया, हरि एस भरतिया, अजय खन्ना, जयदेव गल्ला, दीपाली गोयनका, अजय गुलाबचंद, शोभना कामिनेनी, हेमंत कनोरिया, नीरज कंवर, ओंकार एस कंवर, विक्रम खेमका, ग्रांधी किरण कुमार, एसपी लोहिया, आनंद महिंद्रा, सुनील भारती मित्तल, राजन भारती मित्तल, पवन मुंजाल, सलिल एस पारेख, जय श्रॉफ, सुमंत सिन्हा और वैशाली सिन्हा शामिल हैं।

पंजीकृत मंत्रियों में नितिन जयराम गडकरी, पीयूष गोयल, स्मृति जुबिन ईरानी, ​​धर्मेंद्र प्रधान और नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tomar, Gadkari, Smriti Irani to participate in online Davos Agenda summit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे