भेदिया कारोबार की सूचना देने वालों को अब मिलेगा 10 करोड़ रुपये तक इनाम

By भाषा | Updated: June 29, 2021 20:49 IST2021-06-29T20:49:58+5:302021-06-29T20:49:58+5:30

Those who give information about insider business will now get reward up to Rs 10 crore | भेदिया कारोबार की सूचना देने वालों को अब मिलेगा 10 करोड़ रुपये तक इनाम

भेदिया कारोबार की सूचना देने वालों को अब मिलेगा 10 करोड़ रुपये तक इनाम

नयी दिल्ली, 29 जून भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भेदिया कारोबार निषेध नियमन के तहत सूचना देने वालों के लिए इनाम राशि को बढ़ाकर अधिकतम 10 करोड़ रुपये कर दिया है।

सेबी के निदेशक मंडल की मंगलवार को हुई बैठक में सेबी (भेदिया कारोबार निषेध), नियमन-2015 में संशोधनों को मंजूरी दी गई।

इन संशोधनों के बाद सूचना देने वाले व्यक्ति के लिए अधिकतम इनामी राशि एक करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दी गई है।

बोर्ड की बैठक के बाद सेबी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘यदि कुल इनामी राशि एक करोड़ रुपये से कम या उसके बराबर है, तो सेबी द्वारा इनाम अंतिम आदेश जारी होने के बाद दिया जाएगा।’’

बयान में कहा गया है कि यदि सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम की राशि एक करोड़ रुपये से अधिक है, तो सेबी द्वारा अंतिम आदेश जारी होने के बाद एक करोड़ रुपये का अंतरिम इनाम दिया जा सकता है।

नियामक शेयर बाजार में भेदिया कारोबार गतिविधियों पर अंकुश के लिए अपने प्रयासों को बढ़ा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Those who give information about insider business will now get reward up to Rs 10 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे