अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रहा पुनरूद्धार: पीएचडी चैंबर
By भाषा | Updated: August 5, 2021 17:42 IST2021-08-05T17:42:13+5:302021-08-05T17:42:13+5:30

अर्थव्यवस्था में तेजी से हो रहा पुनरूद्धार: पीएचडी चैंबर
नयी दिल्ली, पांच अगस्त उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 के नए मामलों में कमी, देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन प्रतिबंधों को हटाए जाने और सरकार द्वारा घोषित आर्थिक सुधारों के कारण अर्थव्यवस्था अप्रैल और मई में निचले स्तर पर पहुंचने के बाद से तेजी से उबर रही है।
पीएचडी चैंबर ने कहा कि इस समय, अर्थव्यवस्था में कुल मांग को बढ़ाने के लिए घरेलू खपत और निजी निवेश को और बढ़ावा देने की जरूरत है क्योंकि इसका देश में पूंजी निवेश के विस्तार पर त्वरित प्रभाव पड़ेगा।
पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा, "कोविड-19 मामलों में कमी, देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियां हटने के साथ सरकार द्वारा घोषित आर्थिक सुधारों के कारण, अर्थव्यवस्था इस साल अप्रैल और मई में निचले स्तर पर जाने के बाद से तेज गति से आगे बढ़ रही है।’’
उन्होंने साथ ही सुझाव दिया कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत शहरों और गांवों में रहने वाले गरीबों के लिए अधिक से अधिक प्रत्यक्ष लाभ अंतरण पर विचार किया जाना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।