टाटइन कंपनी ने देश के बाहर पहला तनिष्क स्टोर दुबई में खोला
By भाषा | Updated: November 3, 2020 22:13 IST2020-11-03T22:13:38+5:302020-11-03T22:13:38+5:30

टाटइन कंपनी ने देश के बाहर पहला तनिष्क स्टोर दुबई में खोला
मुंबई, तीन नवंबर टाइटन कंपनी ने देश के बाहर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय तनिष्क स्टोर दुबई में शुरू किया। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि यह उसकी भारत के बाहर विस्तार की योजनाओं का हिस्सा है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक सी. के. वेंकटरमन ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह कंपनी के लिए एक मील का पत्थर हैं। हम दुबई में तनिष्क ब्रांड को लाकर उत्साहित हैं।’’
इस स्टोर का उद्घाटन भारत के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत अहमद अल्बाना और दुबई और उत्तरी अमीरात के लिए भारत के महावाणिज्य दूत अमन पुरी ने किया।