डालर के मुकाबले रुपय 23 पैसे कमजोर हो कर 73.25 पर बंद

By भाषा | Updated: March 8, 2021 17:03 IST2021-03-08T17:03:39+5:302021-03-08T17:03:39+5:30

The rupee weakened by 23 paise to close at 73.25 against the dollar. | डालर के मुकाबले रुपय 23 पैसे कमजोर हो कर 73.25 पर बंद

डालर के मुकाबले रुपय 23 पैसे कमजोर हो कर 73.25 पर बंद

मुंबई, आठ मार्च कच्चे तेल में उछाल और अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की लगातार मजबूती के बीच सोमवार को अमेरिकी मुद्रा के समक्ष रुपये की विनिमय दर सोमवार को 23 पैसे की गिरावट के साथ 73.25 (अनंतिम) रुपये प्रति डालर रही।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में कारोबार की शुरुआत में डालर-रुपया विनिमय दर 73.13 थी। दिन में डालर भाव में 73.29- 72.93 रुपये के बीच घट बढ़ हुआ।

अंत में विनिमय दर प्रति डालर 73.25 रुपये पर टिकी जो पिछले बंद से रुपये में 23 पैसे की नरमी दर्शाता है। शुक्रवार को डालर के मुकाबले 73.02 पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाई बीएनपी पारिबा के विश्लेषक सैफ मुक़दम ने कहा, " डालर की मजबूती और कच्चे तेल में उछाल से रुपये की विनिमय दर नीचे आयी। सऊदी अरब में तेल प्रतिष्ठानों पर ड्रोन से हमले के बारे में वहां के सरकारी बयान के बाद तेल की कीमतों में और उछाल आया। तेल उत्पादक एवं निर्यातक देशों के गठबंधन ओपेक और उसके सहयोगियों ने पिछले सप्ताह फैसला किया कि वे अभी तेल उत्पादन नहीं बढ़ाएंगे। इससे तेल का बाजार और चढ़ गया है।

मुक़दम की राय में रुपया कुछ दिन तक प्रति डालर 72.70- 73.50 के दायरे में रह सकता है।

डालर सूचकांक 0.27 प्रतिशत और सुधर कर 92.22 पर पहुंच गया जो छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर में सुधार दर्शाता है।

ब्रेंट कच्चा तेल 0.23 प्रतिशत तेज हो कर प्रति बैरल 69.52 डालर पर चल रहा था।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई-30 सेंसेक्स 35.75 अंक यानी 0.07 प्रतिशत के नाममात्र के सुधार से 50,441.07 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 18.10 अंक यानी 0.12 प्रतिशत सुधर कर 14,956.20 पर हुआ।

शुक्रवार के स्थानीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थान 2,014.16 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee weakened by 23 paise to close at 73.25 against the dollar.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे