डालर के समक्ष रुपया आरंभिक दबाव से उबर कर छह पैसे की तेजी के साथ 74.40 पर बंद

By भाषा | Updated: July 23, 2021 16:31 IST2021-07-23T16:31:32+5:302021-07-23T16:31:32+5:30

The rupee recovered from the initial pressure against the dollar and closed at 74.40 with a gain of six paise. | डालर के समक्ष रुपया आरंभिक दबाव से उबर कर छह पैसे की तेजी के साथ 74.40 पर बंद

डालर के समक्ष रुपया आरंभिक दबाव से उबर कर छह पैसे की तेजी के साथ 74.40 पर बंद

मुंबई, 23 जुलाई घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी रहने के बीच शुक्रवार को रुपया आरंभिक गिरावट से उबरकर छह पैसे की तेजी के साथ प्रति डालर 74.40 पर बंद हुआ।

अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर में काफी उतार चढ़ाव रहा। रुपया 74.55 प्रति डालर पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.58 तक हल्का हो गया था। बाद में रुपये में सुधार आया और यह 74.37 के दिन के उच्च स्तर को छू गया। अंत में रुपये की विनिमय दर प्रति डालर छह पैसे की मजबूती के साथ 74.40 पर बंद हुई।

बृहस्पतिवार को रुपया 74.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 92.91 हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 138.59 अंक की तेजी के साथ 52,975.80 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक जिंस वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड की दर 0.05 प्रतिशत घटकर 73.75 डॉलर प्रति बैरल रह गयी।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को 247.59 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee recovered from the initial pressure against the dollar and closed at 74.40 with a gain of six paise.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे