रुपया आरंम्भिक गिरावट से उबरकर 14 पैसे की तेजी के साथ 73.95 रुपये पर बंद हुआ

By भाषा | Updated: May 3, 2021 17:09 IST2021-05-03T17:09:15+5:302021-05-03T17:09:15+5:30

The rupee recovered from the initial fall and gained 14 paise to close at Rs 73.95. | रुपया आरंम्भिक गिरावट से उबरकर 14 पैसे की तेजी के साथ 73.95 रुपये पर बंद हुआ

रुपया आरंम्भिक गिरावट से उबरकर 14 पैसे की तेजी के साथ 73.95 रुपये पर बंद हुआ

मुंबई, तीन मई वैश्विक बाजारों के शुरुआती गिरावट से उबरने के बाद सोमवार को विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपये की आरंभिक हानि लुप्त हो गयी और यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 14 पैसे की तेजी के साथ प्रति डॉलर 73.95 रुपये (अनंतिम) पर बंद हुआ।

घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के कारण अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर 74.25 पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान रुपये की विनिमय दर ऊंचे में 73.90 और नीचे में 74.33 तक गयी थी।

अंत में विनिमय दर 73.95 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई। यह शुक्रवार के 74.09 के बंद स्तर की तुलना में रुपये में 14 पैसे की तेजी को दर्शाता है।

छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की बाजार स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत घटकर 91.15 अंक रह गया।

वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट कच्चा तेल वायदा की कीमत 0.63 प्रतिशत टूटकर 66.34 डालर प्रति बैरल रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The rupee recovered from the initial fall and gained 14 paise to close at Rs 73.95.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे