अमेजन से जुड़े विक्रेताओं की संख्या 10 लाख के पार
By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:33 IST2021-12-15T20:33:20+5:302021-12-15T20:33:20+5:30

अमेजन से जुड़े विक्रेताओं की संख्या 10 लाख के पार
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर अमेजन इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसके मंच पर विक्रेताओं की संख्या 10 लाख को पार कर गयी है। पिछले दो साल में मंच से 4.5 लाख नये कारोबारी जुड़े हैं।
अमेजन इंडिया ने एक बयान में कहा कि मंच से जुड़े 90 प्रतिशत विक्रेता स्थानीय लघु एवं मझोली कंपनियां हैं और आधे से अधिक विक्रेता दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से हैं।
बयान के अनुसार, जनवरी 2020 से ‘अमेजन डॉट इन’ से 4.5 लाख से अधिक कारोबारी जुड़े हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।