अमेरिका में बेरोजगारी लाभ का दावा करने वालों की संख्या घटी

By भाषा | Updated: December 30, 2021 23:03 IST2021-12-30T23:03:12+5:302021-12-30T23:03:12+5:30

The number of people claiming unemployment benefits in the US has dropped | अमेरिका में बेरोजगारी लाभ का दावा करने वालों की संख्या घटी

अमेरिका में बेरोजगारी लाभ का दावा करने वालों की संख्या घटी

वाशिंगटन, 30 दिसंबर (एपी) अमेरिका में रोजगार की स्थिति सुधर रही है। बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वालों की संख्या घटकर 200,000 के नीचे आ गयी है।

अमेरिकी श्रम विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि बेरोजगारी लाभ का दावा करने वालों की संख्या 8,000 कम होकर 198,000 पर आ गई।

दिसंबर में बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वालों का चार सप्ताह का औसत 199,000 से थोड़ा अधिक रहा। यह अक्टूबर 1969 के बाद सबसे कम संख्या है।

इससे पता चलता है कि कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के तेजी से फैलने का भी रोजगार पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ा है।

श्रम विभाग के अनुसार 18 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 17 लाख अमेरिकी नागरिक बेरोजगारी लाभ ले रहे थे। यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of people claiming unemployment benefits in the US has dropped

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे