दुनिया भर में नेटफ्लिक्स पर भारत में फिल्मों के सबसे अधिक दर्शक

By भाषा | Updated: December 10, 2020 13:33 IST2020-12-10T13:33:55+5:302020-12-10T13:33:55+5:30

The highest viewers of films in India on Netflix worldwide | दुनिया भर में नेटफ्लिक्स पर भारत में फिल्मों के सबसे अधिक दर्शक

दुनिया भर में नेटफ्लिक्स पर भारत में फिल्मों के सबसे अधिक दर्शक

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को कहा कि दुनिया भर में उसके मंच पर फिल्मों के सबसे अधिक दर्शक भारत के हैं और बच्चों, नॉन-फिक्शन और कोरियाई नाटकों जैसी श्रेणियों में कंटेंट की खपत तेजी से बढ़ रही है।

पिछले कुछ वर्षों में सस्ते डेटा टैरिफ और किफायती स्मार्टफोन की उपलब्धता के कारण नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिजनी हॉटस्टार जैसे प्रमुख ओवर दि टॉप (ओटीटी) कंपनियों ने तेजी से वृद्धि की है।

कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान भी ऑनलाइन वीडियो और म्यूजिक स्ट्रीमिंग जैसी सेवाओं का उपयोग बढ़ा।

नेटफ्लिक्स इंडिया की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर भारत में नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा फिल्में देखी जाती हैं और पिछले साल भारत में हमारे 80 प्रतिशत सदस्यों ने हर सप्ताह कम से कम एक फिल्म देखी।’’

उन्होंने आगे कहा कि सबसे लोकप्रिय थ्रिलर ‘रात अकेली है’ रहा, जबकि सर्वाधिक लोकप्रिय एक्शन फिल्में ‘एक्सट्रैक्शन’, ‘मलंग’, और ‘द ओल्ड गार्ड’ थीं, और सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फिल्म ‘लूडो’ थी।

उन्होंने बताया कि 2020 में नॉन-फिक्शन श्रृंखलाओं को इससे पिछले साल के मुकाबले 250 प्रतिशत अधिक देखा गया, जबकि डॉक्युमेंट्री को 100 प्रतिशत अधिक देखा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The highest viewers of films in India on Netflix worldwide

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे