सेज तंत्र को और आसान बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है: गोयल

By भाषा | Updated: July 2, 2021 21:41 IST2021-07-02T21:41:40+5:302021-07-02T21:41:40+5:30

The focus is on making the SEZ system more simple: Goyal | सेज तंत्र को और आसान बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है: गोयल

सेज तंत्र को और आसान बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है: गोयल

नयी दिल्ली, दो जुलाई वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयुष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि उनका मंत्रालय विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) के तंत्र को और आसान बनाने के तरीकों पर ध्यान दे रहा है ताकि उन्हें निवेशकों के लिए और आकर्षक बनाया जा सकते और निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके।

उन्होंने साथ ही कहा कि वाणिज्य और राजस्व विभाग सेज इकाइयों को इन क्षेत्रों के बाहर व्यापार करने की मंजूरी देने पर चर्चा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सेज ने सरकार से अपील की है कि उन्हें सीमा शुल्क दिए बिना घरेलू बाजार में अपने उत्पाद बेचने की मंजूरी दी जाए।

मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम सेज तंत्र को और आसान करने पर भी ध्यान दे रहे हैं। हमें देखना होगा कि सेज इकाइयों के पास जो भी लाभ हैं, डीटीए (घरेलू शुल्क क्षेत्र) इकाइयों को अनुचित ढंग से नुकसान ना हों। हम जल्द ही इसे लेकर हल ढूंढ़ लेंगे।"

वहीं वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 400 अरब के निर्यात लक्ष्य को लेकर कहा कि इसे हासिल करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना तैयार की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The focus is on making the SEZ system more simple: Goyal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे