देश का कोयला आयात दिसंबर में 15.1 प्रतिशत बढ़कर 2.36 करोड़ टन पर

By भाषा | Updated: February 7, 2021 11:45 IST2021-02-07T11:45:16+5:302021-02-07T11:45:16+5:30

The country's coal imports rose 15.1 percent to 2.36 million tonnes in December | देश का कोयला आयात दिसंबर में 15.1 प्रतिशत बढ़कर 2.36 करोड़ टन पर

देश का कोयला आयात दिसंबर में 15.1 प्रतिशत बढ़कर 2.36 करोड़ टन पर

नयी दिल्ली, सात फरवरी देश का कोयला आयात दिसंबर में 15.1 प्रतिशत बढ़कर 2.36 करोड़ टन पर पहुंच गया। इससे पिछले साल समान महीने यह 2.05 करोड़ टन रहा था।

एमजंक्शन सर्विसेज के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में नॉन-कोकिंग कोयले का आयात 1.56 करोड़ टन रहा, जो दिसंबर, 2019 में 1.42 करोड़ टन रहा था।

इसी तरह कोकिंग कोयले का आयात बढ़कर 53.6 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल समान महीने में 44.7 करोड़ टन रहा था।

हालांकि, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर की अवधि के दौरान देश का कोयला आयात 13.5 प्रतिशत घटकर 16.07 करोड़ टन पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष के पहले नौ माह में कोयला आयात 18.58 करोड़ टन रहा था।

अप्रैल-दिसंबर में नॉन-कोकिंग कोयले का आयात घटकर 10.70 करोड़ टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 12.82 करोड़ टन रहा था। इस दौरान कोकिंग कोयले का आयात घटकर 3.35 करोड़ टन रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3.72 करोड़ टन रहा था।

एमजंक्शन सर्विसेज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कहा, ‘‘दिसंबर में ऊंचे उत्पादन की वजह से बिजली इकाइयों की मांग बढ़ी है। इसके अलावा औद्योगिक गतिविधियां भी अब सुधर रही हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें बढ़ने से कोयले की मांग मजबूत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The country's coal imports rose 15.1 percent to 2.36 million tonnes in December

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे