बाइडन प्रशासन अमेरिका-भारत सीईओ मंच में 20 अमेरिकी कॉरपोरेट हस्तियों को नियुक्त करेगा

By भाषा | Updated: May 19, 2021 11:46 IST2021-05-19T11:46:14+5:302021-05-19T11:46:14+5:30

The Biden Administration will appoint 20 US corporate personalities to the US-India CEO Forum | बाइडन प्रशासन अमेरिका-भारत सीईओ मंच में 20 अमेरिकी कॉरपोरेट हस्तियों को नियुक्त करेगा

बाइडन प्रशासन अमेरिका-भारत सीईओ मंच में 20 अमेरिकी कॉरपोरेट हस्तियों को नियुक्त करेगा

वाशिंगटन, 19 मई बाइडन प्रशासन ने अमेरिका-भारत सीईओ मंच के अमेरिकी वर्ग में 20 कॉरपोरेट हस्तियों को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अमेरिका-भारत सीईओ मंच की स्थापना 2005 में साझा हितों पर चर्चा करने और दोनों देशों के व्यापारिक समुदायों को एक साथ लाने के लिए हुई थी।

इस मंच में अमेरिका और भारत के निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ ही दोनों देशों के वाणिज्य सचिव भी शामिल हैं।

अमेरिकी वाणिज्य विभाग के अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रशासन ने मंगलवार को अमेरिकी सीईओ से इस विशेष समूह का हिस्सा बनने के लिए आवेदन आमंत्रित किए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार अमेरिका और भारत के बीच व्यापार तथा आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के लिए इस मंच के जरिए निजी क्षेत्र अपनी सिफारिशें कर सकेगा और अपनी राय बता सकेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Biden Administration will appoint 20 US corporate personalities to the US-India CEO Forum

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे