तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने गडकरी से की मुलाकात
By भाषा | Updated: September 6, 2021 20:13 IST2021-09-06T20:13:08+5:302021-09-06T20:13:08+5:30

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने गडकरी से की मुलाकात
नयी दिल्ली, छह सितंबर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से सोमवार को मुलाकात की।
बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने तेलंगाना में जारी विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं पर चर्चा की।
गडकरी के कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के चंद्रशेखर राव जी ने केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से आज मुलाकात की। दोनों ने राज्य में क्रियान्वित विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं की स्थिति पर चर्चा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।