टेक महिंद्रा को 3 से 4 महीने में कोविड दवा का परीक्षण शुरू होने की उम्मीद

By भाषा | Updated: August 10, 2021 20:55 IST2021-08-10T20:55:16+5:302021-08-10T20:55:16+5:30

Tech Mahindra hopes to start trial of Kovid drug in 3 to 4 months | टेक महिंद्रा को 3 से 4 महीने में कोविड दवा का परीक्षण शुरू होने की उम्मीद

टेक महिंद्रा को 3 से 4 महीने में कोविड दवा का परीक्षण शुरू होने की उम्मीद

नयी दिल्ली दस अगस्त टेक महिंद्रा को एक खास तरह की अणुकणिका से संबंधित पेटेंट मिलने के बाद अगले तीन से चार महीने में कोविड दवा का परीक्षण शुरू करने की उम्मीद है।

सूचना प्रद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा की सहायक कंपनी मेकर्स लैब इस दवा को तैयार करने पर काम कर रही है। कंपनी ने रीजेन बायोसाइंसेज के साथ एक अणुकणिका के पेटेंट के लिए आवेदन किया है, जिसका उपयोग कोरोना वायरस के खिलाफ एक दवा विकसित करने में किया जा सकता है।

टेक महिंद्रा के मेकर्स लैब के वैश्विक प्रमुख निखिल मल्होत्रा ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘हमें अगले तीन से चार महीने में इस दवा का परीक्षण शुरू होने की उम्मीद है। पेटेंट का काम अभी भी प्रक्रिया में हैं।’’

दवा तैयार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए कम से कम डेढ़ साल का अनुमान है लेकिन यह परीक्षण पर निर्भर करता है।

टेक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी सी.पी गुरनानी ने कहा कि कंपनी नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में निवेश कर रही है, क्योंकि वे समाधानों को तैयार करने और प्रदान करने का हिस्सा हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tech Mahindra hopes to start trial of Kovid drug in 3 to 4 months

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे