लाइव न्यूज़ :

टीसीएस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 7.4% बढ़कर 9,926 करोड़ रुपये हुआ, तिमाही आय 50,000 करोड़ के पार

By भाषा | Published: April 11, 2022 8:49 PM

टीसीएस ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश गोपीनाथन ने सोमवार को बताया कि कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में सालाना आधार पर 7.4 प्रतिशत बढ़कर 9,926 करोड़ रुपये रहा।

Open in App
ठळक मुद्देटीसीएस की आय मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में 50,000 करोड़ रुपये को पार कर गयी है2021-22 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 7.4 फीसदी बढ़कर 9,926 करोड़ रुपये रहातिमाही परिणाम बेहतर रहने से उसकी सालाना आय पहली बार 25 अरब डॉलर को पार कर गयी है

मुंबई: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का वित्तीय प्रदर्शन बीते वित्त वर्ष में काफी अच्छा रहा है। कंपनी की आय पहली बार मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में 50,000 करोड़ रुपये को पार कर गयी।

टीसीएस ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश गोपीनाथन ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में सालाना आधार पर 7.4 प्रतिशत बढ़कर 9,926 करोड़ रुपये रहा।

तिमाही परिणाम बेहतर रहने से उसकी सालाना आय पहली बार 25 अरब डॉलर को पार कर गयी है। यह 16.8 प्रतिशत बढ़कर 25.7 अरब डॉलर यानी 1,91,754 करोड़ रुपये रही।

पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14.8 प्रतिशत बढ़कर 38,327 करोड़ रुपये रहा। गोपीनाथन ने कहा कि तिमाही में आय में सर्वाधिक 3.53 अरब डॉलर का वृद्धि हुई। जबकि कुल ऑर्डर अबतक के उच्चतम स्तर 11.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं पूरे वित्त वर्ष के लिये यह 34.6 अरब डॉलर रहा।

गोपीनाथ ने कहा कि टीसीएस की कुल आय मार्च तिमाही में 15.8 प्रतिशत बढ़कर 50,591 करोड़ रुपये रही। कंपनी का परिचालन मार्जिन 25.3 प्रतिशत के उच्चस्तर पर रहा। यह उद्योग में बेहतर है।

हालांकि, यह एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही के मुकाबले 1.80 प्रतिशत कम है। वहीं शुद्ध मार्जिन 19.6 प्रतिशत रहा। उन्होंने कहा कि बेहतर वृद्धि और उद्योग में अच्छे मार्जिन का कारण नई क्षमताओं में लगातार किया जाने वाला निवेश है।

कंपनी ने 2021-22 में शुद्ध रूप से 1,03,546 कर्मचारियों को नौकरी दी। इसके साथ उसके कर्मचारियों की संख्या 5,92,195 पहुंच गयी।

कंपनी के ये कर्मचारी 153 देशों से हैं और 46 देशों में कार्यरत हैं। इनमें से 35.6 प्रतिशत महिलाएं हैं। कुल 1,03,546 कर्मचारियों में से 35,209 को आलोच्य तिमाही में नौकरी दी गयी। हालांकि, कंपनी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों का प्रतिशत 17.4 प्रतिशत है।

कंपनी ने अंतिम लाभांश के रूप में 22 रुपये प्रति शेयर देने की घोषणा की। भाषा कंपनी की आय चौथी तिमाही में 15.8 प्रतिशत बढ़कर 50,591 करोड़ रुपये रही।

कई विश्लेषक उम्मीद कर रहे थे कि टाटा समूह की प्रमुख कंपनी का शुद्ध लाभ 10,000 करोड़ रुपये और आय 50,000 करोड़ रुपये से अधिक होगी।

कंपनी ने कहा कि अगर मार्जिन 1.89 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक प्रभावित नहीं होता, शुद्ध लाभ पहली बार पांच अंक को पार कर जाता। टीसीएस की सालाना आय 25 अरब डॉलर को पार कर गयी। रुपये में यह 16.8 प्रतिशत बढ़कर 1,91,754 करोड़ रुपये रही।

कंपनी का लाभ पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 14.8 प्रतिशत उछलकर 38,327 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर स्थिर मुद्रा के आधार पर कंपनी की आय में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

टॅग्स :TCSTata CompanyTata Consultancy Services
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारTCS के सीईओ और सीओओ की एक साल की कमाई आपके होश उड़ा देगी, मिलती है इतनी सैलरी

कारोबारMarket capitalization: 173097.59 करोड़ नुकसान, एचडीएफसी, एलआईसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और एसबीआई धड़ाम, टाटा और एयरटेल बम-बम

क्राइम अलर्टGhaziabad Encounter POLICE: टाटा स्टील अधिकारी विनय त्यागी की हत्या, मुठभेड़ में गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी दक्ष में मार गिराया, पुलिस उप निरीक्षक घायल

भारतएअर इंडिया संकट: 90 से अधिक उड़ानें रद्द, चालक दल की कमी, उड़ानों की संख्या घटाएगी कंपनी, टिकट बुक किया है तो जरूर पढ़ें ये खबर

कारोबारTata Motors-Yes Bank: टाटा मोटर्स और यस बैंक को नोटिस, क्या है कारण

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारइनकम टैक्स नोटिस से बचने के लिए 31 मई तक पैन को आधार से कैसे करें लिंक? जानें आसान स्टेप्स में

कारोबारAadhaar Card Surrender: किसी की मृत्यु के बाद कैसे सरेंडर करें आधार कार्ड? जानें वोटर आईडी, पैन और पासपोर्ट का क्या होगा?

कारोबारक्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस खा जाएगी नौकरियां? इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने दिया ये जवाब

कारोबारIndian Air Travel: ट्रेन, बस और कार छोड़ हवाई यात्रा अधिक कर रहे भारतीय!, 3 माह में 9.7 करोड़ यात्रियों ने उड़ान भरकर तोड़ दी रिकॉर्ड, एमईआई रिपोर्ट जारी

कारोबारGold Price Today, 17 May 2024: सोना हुआ सस्ता, जानें अपने शहर का सोने का भाव