टीबीओ टेक ने सेबी को दिया 2,100 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्रस्ताव

By भाषा | Updated: December 26, 2021 16:15 IST2021-12-26T16:15:52+5:302021-12-26T16:15:52+5:30

TBO Tech proposes Rs 2,100 crore IPO to SEBI | टीबीओ टेक ने सेबी को दिया 2,100 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्रस्ताव

टीबीओ टेक ने सेबी को दिया 2,100 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्रस्ताव

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर यात्रा सेवा प्रदाता टीबीओ टेक लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 2,100 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास प्रारंभिक विवरणिका दाखिल की है।

सेबी के पास मंजूरी के लिए दाखिल विवरण पुस्तिका के मसौदे के अनुसार, सार्वजनिक निर्गम में 900 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की ताजा पेशकश की जाएगी। इसके अलावा प्रमोटरों और मौजूदा निवेशकों द्वारा 1,200 करोड़ रुपये तक की बिक्री की पेशकश भी की जाएगी।

इसके साथ ही कंपनी 180 करोड़ रुपये के पूर्व-निर्गम आवंटन पर भी विचार कर सकती है। यदि ऐसा आवंटन होता है तो नए निर्गम का आकार कम हो जाएगा।

टीबीओ टेक का प्रस्ताव है कि नए निर्गम से होने वाली आय का उपयोग नए खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं को जोड़कर रणनीतिक अधिग्रहण एवं निवेश को विकास की दिशा में ले जाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए अपने प्लेटफॉर्म के विकास एवं मजबूती के लिए किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TBO Tech proposes Rs 2,100 crore IPO to SEBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे