मुंबई, चार फरवरी टाटा स्टील बीएसएल ने स्टील बनाने वाली कंपनी की डिजिटल रूपांतरण प्रक्रिया में मदद करने के लिए सॉफ्टवेयर लॉजिस्टिक्स कंपनी फारआई के साथ गठजोड़ किया है।
कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार फार आई के इंटेलिजेंट लॉजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म, एक अनुमान व्यक्त करने वाले लॉजिस्टिक एसएएएस (सॉफ्टवेयर-ए-सर्विस) प्लेटफॉर्म, उद्यमों को ऑर्केस्ट्रा, ट्रैक करने और उनके लॉजिस्टिक्स परिचालन को बेहतर बनाने में सक्षम बनाता है।
फार आई के सह-संस्थापक और सीईओ कुशाल नाहटा ने कहा, "सक्रिय अपवाद प्रबंधन और वास्तविक समय की दृश्यता के साथ सक्षम लॉजिस्टिक प्रबंधन का तालमेल टाटा स्टील बीएसएल को परिचालन उत्कृष्टता के नए स्तर पर लाने के लिए सशक्त बना रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।