टाटा मोटर्स की नवंबर में कुल बिक्री 25 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Updated: December 1, 2021 15:24 IST2021-12-01T15:24:48+5:302021-12-01T15:24:48+5:30

Tata Motors total sales up 25 percent in November | टाटा मोटर्स की नवंबर में कुल बिक्री 25 प्रतिशत बढ़ी

टाटा मोटर्स की नवंबर में कुल बिक्री 25 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, एक दिसंबर टाटा मोटर्स की नवंबर में कुल बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 25 प्रतिशत बढ़कर 62,192 इकाई रही। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने नवंबर, 2020 में 49,650 वाहन बेचे थे।

टाटा मोटर्स ने 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ घरेलू बाजार में 58,073 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 47,859 इकाई था।

कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर में 29,778 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 21,641 इकाई थी।

वहीं घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 32,245 इकाई रही, जो नवंबर, 2020 के 27,982 इकाइयों से 15 प्रतिशत अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tata Motors total sales up 25 percent in November

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे