टाटा मोटर्स एनसीडी के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाएगी
By भाषा | Updated: July 20, 2021 12:26 IST2021-07-20T12:26:31+5:302021-07-20T12:26:31+5:30

टाटा मोटर्स एनसीडी के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाएगी
नयी दिल्ली, 20 जुलाई टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने निजी नियोजन के आधार पर शेयर जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को बताया कि विधिवत अधिकृत समिति की एक बैठक ने निजी नियोजन के आधार पर 10 लाख रुपये तक अंकित मूल्य वाले अधिकतम 5,000 सूचीबद्ध, असुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी करने की मंजूरी दी।
कंपनी ने हालांकि यह नहीं बताया कि इस पूंजी का इस्तेमाल किस तरह किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।