अहमदाबाद में वाहन कबाड़ केंद्र के लिये टाटा मोटर्स का गुजरात सरकार से करार
By भाषा | Updated: August 13, 2021 19:07 IST2021-08-13T19:07:15+5:302021-08-13T19:07:15+5:30

अहमदाबाद में वाहन कबाड़ केंद्र के लिये टाटा मोटर्स का गुजरात सरकार से करार
नयी दिल्ली, 13 अगस्त घरेलू वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अहमदाबाद में वाहन को कबाड़ (स्क्रैप) में बदलने की सुविधा खड़ी करने को गुजरात सरकार से हाथ मिलाया है।
टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को बयान में कहा कि कंपनी ने बंदरगाह एवं परिवहन विभाग के जरिये राज्य सरकार के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह वाहन कबाड़ केंद्र यात्री और वाणिज्यिक वाहनों दोनों के लिए होगा। इसकी क्षमता सालाना 36,000 वाहनों की रिसाइक्लिंग या पुन:चक्रीकरण की होगी। टाटा मोटर्स एक भागीदार के सहयोग से कबाड़ केंद्र स्थापित करेगी।
बयान में कहा गया है कि राज्य का बंदरगाह एवं परिवहन विभाग गुजरात सरकार के नियमों और नियमनों तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के पंजीकृत वाहन कबाड़ सुविधा की स्थापना के मसौदे के तहत आवश्यक मंजूरियों में सहयोग करेगा।
टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक एवं अध्यक्ष (वाणिज्यिक वाहन कारोबार इकाई) गिरीश वाघ ने कहा, ‘‘कंपनी ने वाहन कबाड़ क्षेत्र में भागीदारी की घोषणा की है। यह टाटा मोटर्स के लिए ऐतिहासिक कदम है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।