टाटा मोटर्स ने नेपाल में नेक्सॉन ईवी पेश की
By भाषा | Updated: July 28, 2021 19:05 IST2021-07-28T19:05:31+5:302021-07-28T19:05:31+5:30

टाटा मोटर्स ने नेपाल में नेक्सॉन ईवी पेश की
नयी दिल्ली, 28 जुलाई टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि उसने नेपाल में अपनी इलेक्ट्रॉनिक कार नेक्सॉन ईवी पेश की है।यह कार तीन वेरिएंट्स (एक्सएम, एक्सजेड+, और एक्सजेड+ लक्स) में उपलब्ध होगी और यह बैटरी पर आठ साल या 1,60,000 किमी (जो भी पहले हो) की वारंटी और वाहन पर तीन साल या 1,25,000 किमी की वारंटी के साथ आएगी।
टाटा मोटर्स के प्रमुख (अंतरराष्ट्रीय व्यापार, यात्री वाहन) मयंक बाल्दी ने एक बयान में कहा, "नेक्सॉन ईवी सबसे कम कीमत पर स्वामित्व के साथ मन की शांत सुनिश्चित करते हुए अपने ग्राहकों के लिए सबसे व्यापक तंत्र पेश करता है।"
भारत में जनवरी 2020 में पेश की गई, नेक्सॉन ईवी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, और इस समय यह देश में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 76.8 प्रतिशत (वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के आंकड़े के अनुसार) से ज्यादा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।