टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेजः ब्रिटेन में 3 साल में मिलेंगी 5,000 नौकरियां, लंदन में एआई हब, डिजाइन स्टूडियो पेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 10, 2025 14:35 IST2025-10-10T14:34:30+5:302025-10-10T14:35:38+5:30

Tata Consultancy Services: कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में उसने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 3.3 अरब पाउंड का योगदान दिया।

Tata Consultancy Services 5000 UK jobs in 3 years AI hub, design studio launched in London | टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेजः ब्रिटेन में 3 साल में मिलेंगी 5,000 नौकरियां, लंदन में एआई हब, डिजाइन स्टूडियो पेश

सांकेतिक फोटो

Highlightsटीसीएस इस समय ब्रिटेन में 42,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार देती है।ब्रिटेन में उसके लगातार रणनीतिक निवेश की पुष्टि करता है।कंपनी पूरे देश में अपनी उपस्थिति बढ़ाना जारी रखेगी।

नई दिल्लीः टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने शुक्रवार को लंदन में एक कृत्रिम मेघा (एआई) अनुभव क्षेत्र और डिजाइन स्टूडियो पेश करने की घोषणा की। कंपनी ने साथ ही कहा कि ब्रिटेन में उसके निवेश से अगले तीन वर्षों में 5,000 रोजगार के नये अवसर तैयार होंगे। टीसीएस इस समय ब्रिटेन में 42,000 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार देती है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में उसने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में 3.3 अरब पाउंड का योगदान दिया। टीसीएस ने आज लंदन में एक एआई अनुभव क्षेत्र और डिजाइन स्टूडियो के शुभारंभ की घोषणा की, जो ब्रिटेन में उसके लगातार रणनीतिक निवेश की पुष्टि करता है।

सितंबर में पेश किए गए न्यूयॉर्क डिजाइन स्टूडियो के बाद, लंदन स्टूडियो टीसीएस का दूसरा डिजाइन केंद्र है। ब्रिटेन और आयरलैंड के लिए टीसीएस के प्रमुख विनय सिंघवी ने कहा कि ब्रिटेन वैश्विक स्तर पर टीसीएस का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और कंपनी पूरे देश में अपनी उपस्थिति बढ़ाना जारी रखेगी।

Web Title: Tata Consultancy Services 5000 UK jobs in 3 years AI hub, design studio launched in London

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे