Tariff ON India 2025: 70 देशों पर शुल्क दरों की घोषणा?, आज भारत पर 25 प्रतिशत का खतरा टला, 7 दिन की राहत, देखिए किस देश में क्या है दरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2025 10:30 IST2025-08-01T09:55:14+5:302025-08-01T10:30:45+5:30

Tariff ON India 2025: अमेरिका की ओर से जारी सूची में शुल्क दर 10 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक है, जिसमें जापान पर 15 प्रतिशत, लाओस और म्यांमा पर (प्रत्येक पर 40 प्रतिशत), पाकिस्तान पर (19 प्रतिशत), श्रीलंका पर (20 प्रतिशत) और ब्रिटेन पर (10 प्रतिशत) शुल्क लगाया गया है।

Tariff ON India 2025 us donald trump 25 percent tariff india postpone 1 week 70 countries announced tariff rates applicable from 7 AUGUST rates in which country | Tariff ON India 2025: 70 देशों पर शुल्क दरों की घोषणा?, आज भारत पर 25 प्रतिशत का खतरा टला, 7 दिन की राहत, देखिए किस देश में क्या है दरें

file photo

Highlights शुल्क लागू करने की अंतिम तिथि एक अगस्त थी लेकिन नए शुल्क सात अगस्त से प्रभाव में आएंगे।आर्थिक तथा राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर अमेरिका के साथ तालमेल बिठाने के उनके ईमानदार इरादे का संकेत मिलता है।आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में अमेरिका के साथ तालमेल में विफल रही हैं।

Tariff ON India 2025: अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है साथ ही शुल्कों की एक विस्तृत सूची जारी की है जो वाशिंगटन दुनिया भर के देशों से निर्यात पर लगा रहा है। ‘पारस्परिक टैरिफ दरों में अधिक संशोधन’ शीर्षक वाले एक शासकीय आदेश में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर के लगभग 70 देशों के लिए शुल्क दरों की घोषणा की। बृहस्पतिवार को जारी सूची के अनुसार, भारत पर 25 प्रतिशत ‘‘पारस्परिक शुल्क’’ लगाया गया है। शुल्क लागू करने की अंतिम तिथि एक अगस्त थी लेकिन नए शुल्क सात अगस्त से प्रभाव में आएंगे।

ट्रंप ने शासकीय आदेश में कहा कि कुछ व्यापारिक साझेदार अमेरिका के साथ सार्थक व्यापार और सुरक्षा प्रतिबद्धताओं पर सहमत हो गए हैं या सहमत होने की कगार पर हैं, जिससे व्यापार बाधाओं को स्थायी रूप से दूर करने और आर्थिक तथा राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर अमेरिका के साथ तालमेल बिठाने के उनके ईमानदार इरादे का संकेत मिलता है।

उन्होंने कहा, ‘‘अन्य व्यापारिक साझेदारों ने बातचीत में शामिल होने के बावजूद ऐसी शर्तें पेश की हैं जो मेरे विचार से हमारे व्यापारिक संबंधों में असंतुलन को पर्याप्त रूप से दूर नहीं करती हैं या आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में अमेरिका के साथ तालमेल में विफल रही हैं।’’ ट्रंप ने आदेश में कहा कि कुछ व्यापारिक साझेदार ऐसे भी हैं जो अमेरिका के साथ बातचीत करने में विफल रहे हैं या आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर अमेरिका के साथ तालमेल के लिए पर्याप्त कदम उठाने में विफल रहे हैं।

संशोधित शुल्क ‘‘इस आदेश की तारीख के सात दिन बाद पूर्वी ‘डेलाइट टाइम’ सुबह 12:01 बजे या उसके बाद उपभोग के लिए प्रवेश किए या उपभोग के लिए गोदाम से निकाले गए माल के संबंध में प्रभावी होंगे।’’ आदेश में कहा गया है कि सूची में शामिल कुछ विदेशी व्यापारिक साझेदार अमेरिका के साथ सार्थक व्यापार और सुरक्षा समझौतों पर सहमत हो गए हैं या उन्हें पूरा करने की कगार पर हैं।

अमेरिका की ओर से जारी सूची में शुल्क दर 10 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक है, जिसमें जापान पर (15 प्रतिशत), लाओस और म्यांमा पर (प्रत्येक पर 40 प्रतिशत), पाकिस्तान पर (19 प्रतिशत), श्रीलंका पर (20 प्रतिशत) और ब्रिटेन पर (10 प्रतिशत) शुल्क लगाया गया है। ट्रंप ने बुधवार को भारत पर एक अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी।

इसके अलावा, ट्रंप ने रूस से सैन्य उपकरण और कच्चा तेल खरीदने के लिए अतिरिक्त जुर्माना लगाने का भी फैसला किया था। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में भारत की व्यापार नीतियों को ‘सबसे कठिन और अप्रिय’ बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को एक अगस्त से 25 प्रतिशत शुल्क और रूस से खरीद को लेकर ‘जुर्माना’ भी देना होगा।”

उन्होंने कहा, “भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने पिछले कई वर्षों में उनके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके शुल्क बहुत अधिक हैं, जो दुनिया में ‘सबसे अधिक’ हैं। उनके पास ‘सबसे कठोर और अप्रिय’ गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं।”

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, भारत ने रूस से अपने सैन्य उपकरण और ऊर्जा उत्पाद तब खरीदे है जब हर कोई चाहता है कि रूस, यूक्रेन में हत्याएं बंद करे। ट्रंप ने बृहस्पतिवार को भी भारत और रूस के करीबी संबंधों को लेकर उन पर तीखा प्रहार किया और कहा कि दोनों देश अपनी ‘‘मृत अर्थव्यवस्थाओं को एक साथ गर्त में’’ ले जा सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे परवाह नहीं है कि भारत, रूस के साथ क्या करता है। वे एक साथ अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को गर्त में ले जा सकते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके शुल्क बहुत अधिक हैं।’’

Web Title: Tariff ON India 2025 us donald trump 25 percent tariff india postpone 1 week 70 countries announced tariff rates applicable from 7 AUGUST rates in which country

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे