टीएआरसी ने दिल्ली में अपना गोदाम 295 करोड़ रुपये में ब्लैकस्टोन को बेचा

By भाषा | Updated: September 6, 2021 18:49 IST2021-09-06T18:49:19+5:302021-09-06T18:49:19+5:30

TARC sells its warehouse in Delhi to Blackstone for Rs 295 crore | टीएआरसी ने दिल्ली में अपना गोदाम 295 करोड़ रुपये में ब्लैकस्टोन को बेचा

टीएआरसी ने दिल्ली में अपना गोदाम 295 करोड़ रुपये में ब्लैकस्टोन को बेचा

नयी दिल्ली, छह सितंबर जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी टीएआरसी लि. ने सोमवार को कहा कि उसने शहर में अपना गोदाम वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन को 295 करोड़ रुपये में बेच दिया है।

टीएआरसी लि. ने एक बयान में कहा कि उसने उत्तरी दिल्ली स्थित गोदाम की बीआरईपी एशिया दो ईआईपी होल्डिंग (एनक्यू) पीटीई लि. को बेचने का काम पूरा कर लिया है। यह ब्लैकस्टोन इंक से संबद्ध है।

कंपनी ने यह संपत्ति 295 करोड़ रुपये में बेची है।

टीएआरसी लि. राष्ट्रीय राजधानी में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण और प्रमुख भूखंडों का बेहतर उपयोग कर उनका मूल्य सृजित करने के लिये अपने प्रमुख कारोबार पर ध्यान देना चाहती है।

कंपनी इस राशि का कुछ हिस्सा रिहायशी परियोजनाओं को पूरा करने और उच्च प्रतिफल देने वाली भविष्य की परियोजनाओं में करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TARC sells its warehouse in Delhi to Blackstone for Rs 295 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे