तमिलनाडु सरकार ने 12,110 करोड़ रुपये के कृषि ऋण को माफ करने की घोषणा की

By भाषा | Updated: February 5, 2021 15:53 IST2021-02-05T15:53:52+5:302021-02-05T15:53:52+5:30

Tamil Nadu government announced to waive agricultural loan of Rs 12,110 crore | तमिलनाडु सरकार ने 12,110 करोड़ रुपये के कृषि ऋण को माफ करने की घोषणा की

तमिलनाडु सरकार ने 12,110 करोड़ रुपये के कृषि ऋण को माफ करने की घोषणा की

चेन्नई, पांच फरवरी तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार ने शुक्रवार को सहकारी बैंकों के 16.43 लाख किसानों द्वारा लिए गए 12,110 करोड़ रुपए के कृषि ऋण की माफी की घोषणा की।

राज्य विधानसभा में इसकी घोषणा करते हुए, मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि यह योजना तत्काल प्रभाव से लागू होगी और आवश्यक वित्तीय आवंटन उनकी सरकार द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक एकमात्र पार्टी है जो वादों को पूरा करती है और नए कल्याणकारी उपायों को लेकर भी आती है।

विपक्षी द्रमुक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने दो एकड़ जमीन का वादा किया था, लेकिन इसे लागू करने में विफल रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu government announced to waive agricultural loan of Rs 12,110 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे