स्वराज ट्रैक्टर की ट्रैक्टरों की नई श्रृंखला पेश करने की योजना

By भाषा | Updated: March 9, 2021 18:48 IST2021-03-09T18:48:37+5:302021-03-09T18:48:37+5:30

Swaraj Tractor plans to introduce new range of tractors | स्वराज ट्रैक्टर की ट्रैक्टरों की नई श्रृंखला पेश करने की योजना

स्वराज ट्रैक्टर की ट्रैक्टरों की नई श्रृंखला पेश करने की योजना

मुंबई, नौ मार्च महिंद्रा समूह की इकाई स्वराज ट्रैक्टर की योजना उच्च और निम्न दोनों हॉर्स पावर (एचपी) वाले ट्रैक्टरों की एक नई श्रृंखला की पेश करने की है। इससे छोटे किसानों को धान की खेती के कामकाज को संचालित करने में मदद मिलेगी।

स्वराज ट्रैक्टर ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि उसने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में धान खेती के मशीनीकरण की दिशा में कई पहल की है क्योंकि वह इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को और बढ़ाना चाहती है।

कंपनी ने कहा कि हाल ही में, स्वराज ने न्यू स्वराज 742एक्सटी ट्रैक्टर उतारा है। कंपनी ने कहा कि धान खेती के मशीनीकरण के लिए विशेष रूप से विकसित, 45 हार्स पावर (33.55 किलोवॉट) के ट्रैक्टर ने अपने प्रदर्शन और ईंधन दक्षता में सफलता हासिल की।

स्वराज डिविजन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी हरीश चव्हाण, ने कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में धान प्रमुख फसल है और हम इस क्षेत्र में अपने ब्रांड को और मजबूत करना चाहते हैं जिसके लिए धान किसानों के लिए नये समधानों की पेशकश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Swaraj Tractor plans to introduce new range of tractors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे