सुजुकी मोटरसाइकिल की जुलाई में बिक्री दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 73,083 इकाई
By भाषा | Updated: August 2, 2021 21:14 IST2021-08-02T21:14:26+5:302021-08-02T21:14:26+5:30

सुजुकी मोटरसाइकिल की जुलाई में बिक्री दोगुनी से ज्यादा बढ़कर 73,083 इकाई
नयी दिल्ली, दो अगस्त सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) की जुलाई की कुल बिक्री दो गुना बढ़कर 73,083 इकाई हो गई।
एसएमआईपीएल ने सोमवार को बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 34,412 इकाइयों की बिक्री की थी।कंपनी ने घरेलू बाजार में पिछले साल जुलाई में 31,421 इकाई के मुकाबले इस साल जुलाई में 60,589 इकाइयां बेचीं। कंपनी ने पिछले साल के जुलाई में 2,991 इकाइयों का निर्यात किया था। इस साल जुलाई में यह आंकड़ा 12,494 इकाइयों का रहा।
एसएमआईपीएल के प्रबंध निदेशक सतोशी उचिदा ने कहा, "कई शहरों में लॉकडाउन हटने और दूसरी लहर के कारण सामने आ रहे कोविड-19 के मामलों में कमी के साथ, हमने हर समय विस्तृत परिचालन दिशानिर्देशों का पालन करते हुए उत्पादन में तेजी लायी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।