सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री अप्रैल में 77,849 इकाई रही

By भाषा | Updated: May 3, 2021 15:03 IST2021-05-03T15:03:15+5:302021-05-03T15:03:15+5:30

Suzuki Motorcycle India sales stood at 77,849 units in April | सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री अप्रैल में 77,849 इकाई रही

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री अप्रैल में 77,849 इकाई रही

नयी दिल्ली, तीन मई सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने सोमवार को कहा कि अप्रैल 2021 में उसकी बिक्री 77,849 इकाई रही, जो मार्च 2021 में बेची गई 69,990 इकाइयों के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है।

पिछले साल अप्रैल महीने में कोरोना वायरस के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के चलते उसकी बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी।

एसएमआईपीएल ने कहा कि इस साल अप्रैल में उसकी घरेलू बिक्री 63,879 इकाई रही, जबकि 13,970 इकाइयों का निर्यात किया गया।

कंपनी के प्रबंध निदेशक कोइचिरो हीरा ने कहा, ‘‘यह बेहद संतोषजनक है कि हमने अप्रैल 2019 के मुकाबले अप्रैल 2021 में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बावजूद हमने घरेलू बिक्री में 12 प्रतिशत की वृद्धि और निर्यात में 57.5 प्रतिशत की असाधारण वृद्धि हासिल की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suzuki Motorcycle India sales stood at 77,849 units in April

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे