नयी दिल्ली, 16 दिसंबर सुप्रिया लाइफसाइंस लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूर्ण अभिदान मिल गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत पेश किए गए 1,45,28,299 शेयरों के मुकाबले 3,38,75,982 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जिसका मतलब है कि इसे 2.33 गुना ज्यादा अभिदान मिला।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 11.84 गुना ज्यादा अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी के लिए 66 प्रतिशत अभिदान मिला।
सुप्रिया लाइफसाइंस के आईपीओ में 200 करोड़ रुपये तक के नये शेयर और 500 करोड़ रुपये तक की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं। मूल्य दायरा 265-274 रुपये प्रति शेयर है।
इससे पहले बुधवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 315 करोड़ रुपये जुटाए थे।
कंपनी आईपीओ से हासिल होने वाली आय का इस्तेमाल पूंजी व्यय जरूरतों, ऋण चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।